बोकारो: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर शुक्रवार 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तिथि 01.01.2024 के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 का कार्यक्रम घोषित किया गया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार एकीकृत मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन 27 अक्टूबर को रखा गया है. साथ ही दावे और आपत्ति दाखिल करने की तिथि- 27.10.2023 से 09.12.2023 तक तथा दावे एवं आपत्ति का निराकरण की तिथि- 26.12.2023 निर्धारित की गई है. वहीं, मतदाता सूची के प्रारूप का अंतिम प्रकाशन 05.01.2024 को होगा. इस दौरान मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान तिथि 28-29 अक्टूबर 2023 एवं 04-05 नवम्बर 2023 को रखा गया है.
कुल 30 हजार 288 मतदाताओं को जोड़ा गया मतदाता सूची में
वहीं उपायुक्त ने बताया कि जिले के चार विधानसभा गोमिया, बेरमो, बोकारो एवं चंदनकियारी की जनसंख्या करीब 22 लाख 60 हजार 778 है. इसमें मतदाताओं की संख्या 14 लाख, 36 हजार 389 है. मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य पूरे वर्ष चलता है. 06 जनवरी 2023 से 26 अक्टूबर 2023 तक कुल 30 हजार 288 मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा गया है. वहीं, 06 हजार 886 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है. साथ ही मतदाताओं को विशेष अभियान तिथि 28-29 अक्टूबर 2023 एवं 25-26 नवम्बर 2023 को अपने – अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची देख कर अपने नाम, फोटो आदि की जांच करने का अपील कि गई है.
ये भी पढ़ें: धनबाद उपायुक्त का निर्देश, प्रदूषण रोकने के लिए योजना बना कर करें उचित कार्य