बोकारो: बेरमो भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी ने अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आवाहन पर 17 सूत्री मांगों को लेकर 1 से 10 सितंबर 2024 तक द्वार सभा का आयोजन किया. इसी क्रम में आज, बृहस्पतिवार को महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान, ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक के माध्यम से कोल इंडिया के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कोल सचिव, भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कर्मचारियों की 17 सूत्री जायज मांगों को रखा गया.
इस अवसर पर सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य और संयुक्त सलाहकार संचालन समिति के सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा, ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप, क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह, और बोकारो जिला संगठन मंत्री संत सिंह सहित सभी परियोजना के अध्यक्ष, सचिव और कार्यसमिति के सदस्य मौजूद थे. धरने में कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए, जिनमें नुनुचंद महतो, बुधन प्रसाद नोनिया, प्रमोद कुमार गौतम, अजय कुमार सिंह, सुबीर मुखर्जी, सोमनाथ मिश्रा, राजेश पासवान, भुनेश्वर, कुंडा सिंह, जमुना नोनिया, निरंजन वर्मा, अरविंद ठाकुर, फुलचंद किष्को, अरविंद शर्मा, गब्बर सिंह, गीता देवी और पारो देवी शामिल थे. कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की