पटना : बिहार की राजधानी पटना से एक बार फिर सनसनीखेज खबर है, जहां धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उसके सिर और जबड़े में गोली मारी गई है. इसकी पुष्टि मसौढ़ी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 कन्हैया सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. वहीं, इस हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि घटना से पहले अपराधियों ने युवक के हाथ बांध डालें. फिर उसके सिर और जबड़े में गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस द्वारा युवक का शव रविवार की सुबह वीर गांव मुख्य मार्ग के बगल खेत से बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
क्या कहती है पुलिस
मसौढ़ी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 कन्हैया सिंह ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है. घटनास्थल पर FSL टीम और डॉग स्क्वाड के माध्यम से पुलिस छानबीन शुरू कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए निकले तो वीर गांव के एक खेत में युवक का शव पड़ा हुआ देखा. अपराधियों द्वारा युवक का हाथ बांधने के बाद उसे गोली मारकर हत्या की गई है.
स्थानीय लोगों ने देखी थी खेत में लाश
ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनरूआ थाने को दी. सूचना मिलते ही धनरूआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि लूटपाट के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कन्हैया सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
Also Read: कंटेनर में भरकर बंगाल ले जाए जा रहे थे जानवर, पांच गिरफ्तार