पलामू: जिले के छत्तरपुर सदर थाना क्षेत्र के देवताही गांव के सिरसिया टोला में रविवार को एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ. शव की पहचान प्रमोद यादव (28) के रूप में हुई, जो छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मगर यादव का पुत्र था. मृतक के गले पर गहरे निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या की गई हो सकती है. पुलिस को सूचना मिली कि देवताही गांव में एक युवक का शव उसके घर पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, प्रमोद यादव के गले पर गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस हत्या की संभावना पर जांच कर रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने की बात सामने आ रही है.
छत्तरपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.