JoharLive Team
रांची। चुटिया थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी। युवक की उम्र करीब 25 से 28 के बीच है। युवक ने फांसी लगा कर खुदकुशी की, ऐसा प्रतीत होता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। हालांकि, युवक का शव जिस पेड़ से लटकता मिला है, वहाँ पर जमीन दलदल है। वहीं, देखा जाये तो युवक का दोनों चप्पल भी पेड़ के नीचे रखा हुआ है। अब देखना यह है पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने पर मौत का क्या खुलासा होता है। चुटिया पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए रिम्स भेजा है। इससे पूर्व बस स्टैंड में लोगों से पहचान भी कराया गया। मगर, किसी ने पहचान नही की।