बोकारो:  सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में एक अक्टूबर को हुई लैंड स्लाइडिंग के 50 घंटे बाद रेस्क्यू के दौरान मलबे से सुरक्षा गार्ड का शव बरामद हुआ है. मौके पर जीएम, गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी के के तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

बता दें कि एक अक्टूबर को लैंड स्लाइडिंग हो गया था. सोहेल मशीन के ऊपर गिरे मालवा के साथ सुरक्षा गार्ड सुबोध कुमार भी लापता था. इसके बाद लगातार मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा था. देर रात तक मालबा हटाने का कार्य किया गया. गार्ड सुबोध कुमार का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट सदर अस्पताल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: बारिश ने खोली व्यवस्थाओं की पोल, वीआईपी इलाके में जलजमाव

Share.
Exit mobile version