चाईबासा : चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित पाताबांदा तालाब के पास एक 63 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान आयबन लागुरी के रूप में हुई हैं, जो जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू के चाचा ससुर थे. पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने आयबन की चेहरे पर पत्थर से वार कर हत्या की हैं.
घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही हैं.
परिजनों के अनुसार, आयबन बुधवार को ओडिशा में अपने रिश्तेदार के घर क्रियाकर्म में गए थे. देर रात जब वे वापस आ रहे थे, तो जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हमसदा गांव स्थित पाताबांदा तालाब के पास अज्ञात व्यक्ति के साथ उनकी हाथापाई हुई थी. घटनास्थल से कुछ दूरी पर घसीटने के निशान भी पाए गए हैं. गुरुवार को तालाब में नहाने गए युवकों ने शव को देखा, जिसके बाद उन्होंने जगन्नाथपुर और जेटेया थाना को सूचना दी. शव घटनास्थल पर ही पड़ा था, और पास में लगभग 8-10 किलो का पत्थर रखा हुआ था, जिस पर खून के धब्बे थे.
पुलिस का अनुमान हैं कि यही पत्थर आयबन के चेहरे और कनपटी पर वार करने के लिए इस्तेमाल किया गया होगा. थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया हैं और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी हैं.
Also Read : हजारीबाग एसडीओ की पत्नी ने खुद को लगाई आग, एसडीओ भी झुलसे