Patna : राजधानी पटना में पिछले दो दिनों से लापता एक युवक की बॉडी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बॉडी पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित एक नाले से बरामद हुआ, जिसके बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों आज यानी शनिवार की दोपहर में भारी विरोध प्रदर्शन किया. गुस्साए परिजनों ने बॉडी को लेकर पश्चिम दरवाजा मोड़ के पास अशोक राजपथ और पटना गांधी मैदान पर सड़क जाम कर दी और सड़क पर आगजनी की.
बेते 24 घंटों से था लापता
परिजनों ने युवक की हत्या कर बॉडी को नाले में फेंके जाने की आशंका जताई है. प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. एक घंटे तक रोड जाम करने के बाद शव को लेकर चले गए. परिजन ने दोस्त पर डुबाकर मारने का लगाया आरोप पश्चिम दरवाजा निवासी भोलू कुमार का शव शुक्रवार शाम को एक नाले से बरामद हुआ. वह पिछले 24 घंटों से लापता था. परिजनों का आरोप है कि भोलू को उसके दोस्तों ने गुरुवार को घर से बुलाया था. इसके बाद उसे पानी में डुबोकर मार डाला गया. मृतक के परिवार वाले लगातार उसकी तलाश कर रहे थे.
दो दोस्तों को हिरासत में
पटना सिटी के SDPO अखिलेश झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. SHO राजीव कुमार के बताया कि भोलू के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Also Read : झारखंड में ओलावृष्टि के बाद नुकसान का आकलन शुरू, किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा
Also Read : Earth Hour 2025 : दुनियाभर में आज एक घंटे के लिए छा जाएगा अंधेरा!