Joharlive Team
चतरा। जिले के पिपरवार-सीसीएल एरिया के पिपरवार परियोजना वर्कशॉप से ड्यूटी के दौरान लापता केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान का शव सोमवार को बरामद किया गया।
टंडवा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि सीआईएसएफ जवान कुलदीप रविवार की रात से लापता था, उसकी खोजबीन के लिए पिपरवार पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम सर्च अभियान चला रही थी, इसी दौरान देर शाम को वर्कशॉप के बगल वाटर रिजॉवर से उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे कर आगे की प्रक्रिया शुरु कर दी है।
वहीं, सीआईएसएफ जवान की मौत पर विभाग के समादेष्टा अशोक जालवानिया ने बताया कि रात्री पाली में वह डयूटी पर तैनात था और शौच पर जाने के लिए निकला था, तब से वह लापता था। उन्होंने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि शौच के बाद वाटर रिजॉवर में डूबने से उसकी मौत हुई है। जवान का शव मिलने के बाद सीआईएसएफ और चतरा जिला के कई पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमॉर्टम कल कराया जाएगा। मृतक जवान दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला था।