लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. चंदवा में तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव सोमवार सुबह घर के पास स्थित एक अनुपयोगी कुएं से बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर NH 75 और NH 99 को जाम कर दिया और हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. यह घटना चंदवा शहर के सटे डेम टोला की है, जहां गुडडू साव की 15 वर्षीय बेटी तनु का शव उनके घर के पास के कुएं से मिला. तनु तीन दिन से लापता थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और परिजनों व ग्रामीणों की मदद से सड़क जाम को हटाने के लिए प्रयास शुरू किया.
परिजनों का आरोप
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. वे जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और मृतका को न्याय दिलाने की मांग पर अड़े हुए थे. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक और पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटवाया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और जाम खुलवाया गया. इस मामले में परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन सौंपा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में गुस्से का माहौल है और लोग न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं.