गिरिडीह । विगत चार दिनों से लापता पचंबा थाना क्षेत्र के अंडा व्यवसायी के 22 वर्षीय पुत्र जसीम चिस्ती का शव शुक्रवार को संदिग्ध हालात में खंडोली डैम में मिला। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी बेंगाबाद थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी मिलने के बाद जसीम के परिजन भी खंडोली डैम पहुंचे थे। जसीम 12वीं का छात्र था। उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से मामले की सही से जांच कराने की मांग की।