Palamu : पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के रंगेया गांव के कुएं से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मनातू मंडल महामंत्री करेश राम (35 वर्षीय) की बॉडी पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों ने करेस की हत्या कर बॉडी को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए MRMCH में भेज दिया है.
घटनास्थल पर पहुंचे पांकी MLA
घटना की सूचना मिलने पर पांकी MLA डा. शशिभूषण मेहता एवं अन्य BJP कार्यकर्ता बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पांकी MLA ने पुलिस प्रशासन को चार घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का समय दिया है. उन्होंने कहा कि करेश की हत्या हुई है. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर जल्द स्थिति स्पष्ट करे.
मनातू SHO निर्मल उरांव ने कहा
इधर मनातू SHO निर्मल उरांव ने कुएं से बॉडी मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि मौत कैसे हुई थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात में शादी समारोह था. उसमें करेश शामिल हुआ था. साथ ही शराब पीने की भी बात सामने आयी है. संभावना है कि नशे में करेश कुएं में गिर गया होगा. हालांकि हत्या का आरोप लगाने पर इस स्तर पर ही जांच की जा रही है.
Also Read : आगामी त्योहारों के दौरान पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, DGP ने जारी किया आदेश
Also Read : DJ पर स्पेशल कंट्रोल, भड़काऊ गाना किसी कीमत पर नहीं बजेगा : DC
Also Read : JJMP का एरिया कमांडर गिरफ्तार, पुलिस के साथ दो बार कर चुका मुठभेड़
Also Read : झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों का बदला गया टाइम टेबल
Also Read : ईद और रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, DC-SP क्या बोले… जानिये
Also Read : खगड़िया के 25 घरों में लगी भीषण आ’ग, लाखों का नुकसान