Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो के कूलिंग पौंड में बुधवार यानी आज महिला की बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सलवार और सूट में महिला का कूलिंग पौंड में तैरता हुआ बॉडी देखा गया. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद स्पॉट पर पहुंची सिटी थाना की पुलिस ने बॉडी को बाहर निकलवाया.
बताया जा रहा है कि मृतका के गले में इयर फोन तार लटका हुआ था. अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस द्वारा महिला की पहचान के लिए अगल-बगल के थानों में गुमशुदगी को लेकर पता करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि बीते 10 दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है जब कूलिंग पौंड में किसी की बॉडी मिली है. जिसके बाद से लोगों में अज्ञात भय का माहौल बना हुआ है.
Also Read : नवविवाहिता की मौ’त, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया ह’त्या का आरोप
Also Read : झारखंड विधानसभा बजट सत्र : भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरा
Also Read : रांची जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए Registration की अंतिम तारीख ये
Also Read : संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की बॉडी, चार महिने की थी गर्भवती
Also Read : LENT काल की शुरुआत आज से, ईसाई धर्मावलंबियों के लिए विशेष दिन
Also Read : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस फॉर्मेट से लिया संन्यास
Also Read : चाईबासा के सारंडा जंगल में हुए ब्लास्ट में 3 CRPF जवान घायल
Also Read : 1 अप्रैल से CHANGE होंगे इन दो बैंकों के Credit Card के नियम
Also Read : झारखंड में होली के बाद शुरू होगी मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच