Motihari : बिहार के मोतिहारी जिले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक का बॉडी पेड़ से लटका हुआ मिला. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई है, जो बासमनपुर अगरवा के बीरेंद्र प्रसाद का पुत्र था.
मृतक के चाचा मुकेश कुमार ने बताया कि संजीव रविवार को घर से निकला था और दोस्तों के साथ पार्टी की. फिर वह घर लौट आया और कुछ देर बाद फिर से बाहर गया, लेकिन फिर घर वापस नहीं आया. काफी तलाशने के बाद उसका कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद परिजनों ने मुफ़स्सिल थाना पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने संजीव के मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश शुरू की. पुलिस को एक पेड़ से संजीव का बॉडी गमछे के फंदे से लटका हुआ मिला. बॉडी को पेड़ से उतारकर पुलिस ने उसे डॉक्टर के पास भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने बॉडी को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या फिर कुछ और कारण है.
Also Read : मेयर पद के लिये BJP के इस CANDIDATE को देख चौंक जाएंगे आप
Also Read : फैमिली रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट! मालकिन समेत 3 जोड़ा अरेस्ट
Also Read : पुलिस को देख शुरू कर दी फायरिंग, फिर क्या हुआ …
Also Read : स्कूल जाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, एक शिक्षक की मौ’त, दूसरा जख्मी
Also Read : ‘सेतु’ पर इस जगह बड़ा हादसा, घंटों फंसे रहे लोग
Also Read : फर्जी अफसर बन जमा रहा था धौंस, खुल गई पोल