Garhwa : आज सुबह-सुबह एक युवक की संदिग्ध अवस्था में बॉडी मिलने से पुरे इलाके में मातम पसर गया हैं. बताया जा रहा की मृतक कुछ महीनों से कोटा की तैयारी कर रहा था. मृतक की पहचान गढ़वा जिले के कांडी थाना के बलियारी गांव का निवासी जानसु दुबे (18) के रूप में हुई हैं. पिता का नाम सुजीत दुबे बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, युवक का बॉडी कोसियारा-मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के बीच डाली गांव के पास रेलवे खंभा संख्या 352/25 S O 4/K VQ के पास से बरामद किया गया है. शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही थी कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई हो सकती है.
घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एएसआई शेख अमानुल्लाह और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. घटनास्थल से एक बाइक (नंबर-जेएच 03 ए 5755) भी बरामद हुई है, जो पुलिस के लिए एक और सुराग हो सकती है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक पिछले छह महीनों से घर पर ही रह रहा था और कोटा, राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. वे यह भी बताते हैं कि युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था.
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि युवक रेलवे ट्रैक पर क्यों गया और उसकी मौत कैसे हुई. थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है.
Also Read : भारत पहुंचा HMPV वायरस, कर्नाटक में मिले दो संक्रमित, केंद्र सरकार का अलर्ट
Also Read : बिहार के चर्चित IAS अधिकारी संजीव हंस सस्पेंड
Also Read : झारखंड में बनेगा कृषि अभियंत्रण निदेशालय, राजेश प्रसाद विशेष कमेटी में शामिल
Also Read : कोहरे का कहर, सड़क हादसे में दो जिन्दगियां हुईं खत्म