Begusarai : बेगूसराय में संदिग्ध स्थिति में एक युवक की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की शिनाख्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार निवासी स्वर्गीय रतन भगत के बेटे श्रवण कुमार उर्फ कारी (18 वर्षीय) के रूप में की गई है. घटना लाखो थाना क्षेत्र के धबौली चौक के पास की है. सूचना मिलते ही स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
दुकान मालिक पर हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने दुकान मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के चाचा शिव कुमार भगत ने कहा कि श्रवण के पिता रतन भगत की मौत हो चुकी है. वह तीन भाई है, जिसमें दो दूसरे राज्य में रह कर मजदूरी करता है. कारी पांच सालों से धबौली में शिव शंकर भगत के फास्ट फूड दुकान पर काम करता था, यहीं रहता भी था. मां गांव में रहकर मजदूरी करती है. अभी हमारे खम्हार गांव में चैती दुर्गा का मेला लग रहा है. इसलिए शुक्रवार को उसकी मां ने फोन करके कहा था कि नारियल और बताशा पहुंचा दे. मेले में बेचकर कुछ कमाई कर लेंगे. कारी ने रविवार को नारियल और बताशा पहुंचा देने की बात कही थी.
उन्होनें बताया कि फास्ट फूड दुकान के मालिक शिव शंकर भगत ने रमजानपुर में रहने वाली कारी की मौसी को बीती रात सूचना दिया कि कारी फांसी लगा लिया है. जानकारी मिलते ही जब सभी लोग वहां पहुंचे तो देखा की बॉडी नीचे रखा हुआ था, ऊपर सिर्फ एक कपड़ा का रस्सी टंगा था. शरीर बहुत कड़ा हुआ है. परिजनों ने आरोप लगाया कि जब दुकान 10 बजे रात तक चलता है, तो इसके बाद अगर कोई आत्महत्या करेगा तो एक-दो घंटे में शरीर कड़ा नहीं हो सकता है. कारी की शादी नहीं हुई है, न कोई भी बात था तो वह आत्महत्या क्यों करेगा. दुकानदार ने दिन में ही हत्या कर दी और बॉडी को छुपाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें जब सफल नहीं हो सका तो पुलिस की मिली भगत से हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया और डेड बॉडी को अस्पताल पहुंचा कर फरार हो गया.
Also Read : चैत्र नवरात्रि के मौके पर राष्ट्रपति और PM ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं