रांचीः नगड़ी थाना क्षेत्र के सैम्बो पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. बॉडी का दोनों हाथ बंधा हुआ है. शरीर में भी चोट के निशान पाये गये हैं. सुबह-सुबह स्थानीय लोगों ने देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद नगड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. आशंका जताया जा रहा है कि हत्या कर शव पुल के नीचे फेंका है.