Joharlive Desk
छपरा । जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में डबरा नदी से पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों के शव बरामद किये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मढौरा बाजार के निकट से गुजरने वाली डबरा नदी से तीन लोगों के शव बरामद किये गये हैं। मृतकों की पहचान जधौली गांव निवासी 60 वर्षीय रामसागर सिंह, पियरपुरवा गांव निवासी 56 वर्षीय विश्वनाथ महतो तथा 48 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की देर शाम जामा मस्जिद के निकट डबरा नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया था। शव की पहचान मढ़ौरा खुर्द गांव निवासी चम्पा देवी (35) के रूप में की गयी।