Gariyabad : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं, एके-47, एसएलआर, इंसास समेत अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं. इसकी पुष्टि आईजी रायपुर जोन अमरेश मिश्रा ने की है. उन्होंने बताया कि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
यह मुठभेड़ ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में हुई, जो लगभग 36 घंटे तक चली. इस ऑपरेशन को दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया, और इसे नक्सल विरोधी अभियानों में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में नक्सलियों की बड़ी संख्या मौजूद है. इसके बाद छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस ने मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. सुरक्षाबलों ने घने जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की, जिसमें 16 नक्सली ढेर हो गए. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है.
महिला नक्सलियों की भी मौत
मुठभेड़ के दौरान भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया. सोमवार सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में गोलियों की गूंज सुनाई देती रही. सर्चिंग के दौरान दो शव मिले, जिसमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल थे. इसके बाद रातभर चली मुठभेड़ में 10 और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई. सूत्रों के अनुसार, इनमें कुछ महिला नक्सलियों के होने की संभावना है.
कोबरा जवान घायल, रायपुर किया गया एयरलिफ्ट
इस मुठभेड़ के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत रायपुर एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा गया. अधिकारियों का कहना है कि इलाके में सर्चिंग अभियान अभी जारी है, और संभावना है कि और शव तथा हथियार बरामद हो सकते हैं.
#UPDATE | Gariaband encounter: So far 16 Naxals’ bodies have been recovered. AK 47, SLR, INSAS and other automatic weapons have been recovered. Search operation is ongoing: IG Raipur Zone Amresh Mishra https://t.co/eR1pv9KKX5
— ANI (@ANI) January 21, 2025
Also Read: शाह लगाएंगे संगम में डुबकी, PM मोदी, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के महाकुंभ दौरे का जानें शेड्यूल
Also Read: गेस्ट हाउस परिसर के इस मंजर को देख दंग रह गये लोग