मोजाम्बीक: ईस्ट अफ्रीकी देश मोजाम्बीक में रविवार देर रात एक नाव समुद्र में डूब गई. जिसमें सवार 91 लोगों की मौत हो गई, इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक मछली पकड़ने वाली नाव पर 130 लोग सवार थे, जो इसकी क्षमता से ज्यादा थे. नाव पर क्षमता से ज्यादा सवारी होने के कारण यह पलट गई. वहीं 5 लोगों को बचाया जा सका, जबकि कई लापता हैं. जिनकी तलाश अभी जारी है.लोकल मीडिया रेडियो मोजाम्बीक के मुताबिक, नाव नामपुला प्रांत स्थित मोजाम्बीक आईलैंड के पास समुद्र में डूबी. नामपुला के सेक्रेटरी जैमे नेटो ने बताया कि हैजा की बीमारी से बचने के लिए सभी पलायन कर रहे थे. इस पर सवार सभी लोग मोसुरिल से निकलकर मोजाम्बीक आईलैंड जा रहे थे. सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं, इनमें लोगों को रेस्क्यू करते और समुद्र के किनारे कई लाशों को देखा जा सकता है.

मोजाम्बीक में 15 महीने में हैजा के 13 हजार से ज्यादा केस सामने आए

हैजा बीमारी जनवरी 2023 से अफ्रीका के कई देशों में फैली गई है. मोजाम्बीक ​​​​​​का नामपुला प्रांत इससे सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांतों में से एक है. बता दें कि हैजा फैलने का मुख्य कारण दूषित खाना और पानी है. इसमें उल्टी-दस्त की समस्या होती है, जिससे डिहाइड्रेशन की स्थिति पैदा हो जाती है और समय पर इलाज न हो तो कुछ ही घंटों में मौत भी हो सकती है.UNICEF के मुताबिक, मौजूदा प्रकोप 25 साल का सबसे खतरनाक है. अक्टूबर 2023 से अब तक मोजाम्बीक में हैजा के 13,700 मामले सामने आए हैं. जिसमें 30 लोगों की मौत हुई है. लगभग 400 साल तक, मोजाम्बीक द्वीप पुर्तगाली पूर्वी अफ्रीका की राजधानी रहा. यह द्वीप अपने कोलोनियल आर्किटेक्चर के लिए UNESCO की विश्व धरोहर स्थलों की लिस्ट में शामिल किया गया है.

Share.
Exit mobile version