अबुजा : नाइजीरिया में मध्य नाइजर प्रांत के मोकवा क्षेत्र में नाव पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई. जबकि लगभग 44 लोग अब तक लापता हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना संडे को सुबह लगभग आठ बजे मोकवा स्थानीय सरकारी क्षेत्र के गबाजीबो वार्ड में जब्बा और केंजी बांधों के बीच हुई.
30 लोगों को किया जा चुका है रेस्क्यू
नाइजर प्रांत की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एनएसईएमए) के प्रवक्ता इब्राहिम हुसैनी ने बताया कि नाव पर 100 से अधिक लीग सवार थे, जो नाइजर नदी (पुरानी गबाजिबो) की दूसरी ओर अपने खेतों की ओर जा रहे थे. अब तक 30 लोगों को बचाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि एजेंसी घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए मोकवा स्थानीय सरकारी अधिकारियों और स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर काम कर रही है.