भागलपुर। नवगछिया स्थित गंगा नदी से कटे मालपुर धार में नाव पलटने से आधा दर्जन लोग डूब गए है। नदी में तेज बहाव के कारण यह घटना घटी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो शव बरामद करने में सफलता प्राप्त की। वहीं, शेष लापता लोगों की तलाध की जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारी पुलिस बलों के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं। क्या कहते है प्रत्यक्षदर्शीप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोपालपुर इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती मालपुर धार में क्षमता से अधिक चारा और लोगों को सवार कर नाविक नाव लेकर मालपुर धार में आगे बढ़ रहा था।
नाव पर सवार स्थानीय लोग थे जो खेत से वापस घर लौट रहे थे। देर शाम नाव के मालपुर धार में संतुलन बिगड़ जाने से पलट जाने पर उस पर सवार आधा दर्जन लोग लापता हो गए। स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दो शव बरामद कर लिया गया। अंधेरा होने के कारण गोताखोरों को परेशानी हो रही है। नाव हादसे में जहां इस्माइलपुर के नेवा लाल दास टोला निवासी अनुज मंडल के पत्नी रंभा देवी एवं उसके पांच वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार का शव बरामद करने में सफलता मिली है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोग मालपुर धार के पास जमा हो गए है।