Joharlive Team
देवघर। जिले के सारठ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही दो पक्ष आपस मे भिड़ गए और एक दूसरे के जानी दुश्मन बन बैठे। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक सारठ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में ही जमीन विवाद को लेकर गेंदों पंडित से गांव के ही कुछ लोगों की बीते एक सप्ताह पहले नोकझोंक हो गयी थी। तभी से ही दोनों पक्षों में तनाव था। तभी बीते बुधवार को मजदूरी कर घर वापसी के क्रम में गेंदों पंडित को दूसरे पक्ष ने घेर लिया। तभी गेंदों अपनी जान बचाकर एक घर में घुस गया। गेंदों के पिता बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंचे तो विपक्षियों ने गेंदों के पिता पर रॉड और डंडे से पिटाई कर दी।
इसके बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान देर रात इनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद गेंदों पंडित का पूरा परिवार खौफ में है। बहरहाल, वहीं गेंदों अब प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है और पुलिस न्यायिक प्रक्रिया में जुटी हुई है।