Dhanbad : धनबाद में दो गुटों के बीच फायरिंग होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह मामला ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल के गोंदुडीह कोल डंप के पास का है. जहां दो गुटों के बीच पहले मारपीट हुई, उसके बाद पांच राउंड फायरिंग की गयी.
फायरिंग की घटना में ईस्ट बसुरिया कोल डंप पासवान घोड़ा के रहने वाले ललन पासवान को गोली लगी है. जख्मी अवस्था में उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल के मामा पंकज पासवान ने बताया कि 25 से 30 की संख्या में लोग कोल डंप पहुंचे. इस दौरान ये लोग ट्रक लोडिंग के लिए दबाव बनाने लगे. अवैध तरीके से ये लोग कोयला की मांग करने लगे. जिस पर हम लोगों ने कहा कि टोकरी से कोयला लोड करते हैं, हमें इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं है.
इसके बाद मौके पहुंचे लोग मारपीट करने लगे. इसके बाद हम सभी लोग भाग खड़े हुए. जब हम भाग रहे थे तो इन लोगों ने अचानक से फायरिंग कर दी. फायरिंग करते हुए ईस्ट बांसुरिया हनुमान मंदिर तक पहुंचे गए. उनके द्वारा की गई फायरिंग में ललन पासवान को मंदिर के समीप गोली लगी. हमलावरों की संख्या 25 से 30 के आसपास रही होगी और सभी आरोपी ईस्ट बांसुरिया खटाल के रहने वाले हैं.
ललन पासवान से मिली जानकारी के अनुसार 40 से 50 लोगों ने दौड़ा दौड़कर गोली मारी है. गोंदूडीह कोल डंप में मारपीट हुई. उसके बाद इन लोगों ने मुझे दौड़ाते हुए गोली मारी है. दरअसल ये लोग रंगदारी से ट्रक लोडिंग कराना चाहते थे. जिसका विरोध करने पर मारपीट और फायरिंग हुई है.
Also Read : अनिल टाइगर की ह’त्या का राज खोलेगा संतु, रांची पुलिस कर रही है पूछताछ