साहिबगंज: 17 दिसंबर को बोरियो में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पास बरामद मानव अंगों की पहचान रूबिका पहाड़ीन के रूप में की गई थी. रूबिका हत्याकांड के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब बरामद मानव अंग रूबिका का है या नहीं. इसको लेकर डीएनए जांच की जाएगी. इसके लिए रूबिका के माता पिता का ब्लड सैंपल लिया गया है.
थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने रूबिका के माता पिता को साहिबगंज सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉ तबरेज ने उनका ब्लड
सैंपल लिया. ब्लड को डीएनए जांच के लिए रांची स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इसके बाद रूबिका पहाड़ीन
के अंगों की मिलान किया जाएगा. डीएनए के लिए ब्लड सैंपल की अनुमति पुलिस ने कोर्ट से लिया था. अनुमति मिलने के
बाद पुलिस ने ब्लड सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी की.
बता दें कि 17 दिसंबर को निर्माणाधीन आंगनबाड़ी के पास से मानव अंग बरामद किए गए थे. यह बात सामने आई थी कि गोडा पहाड़ की रहने वाली रूबीका पहाड़ीन की हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए है. अंगूठा को छोड़ कोई ऐसा अंग नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके. दुमका मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया.
पुलिस प्रशासन इस केस से जुड़े तथ्य को मजबूत करने में जुटी है. इस केस में पुलिस लापरवाही बरतना नहीं चाहती है.
रूबीका पहाड़ीन हत्याकांड में दिलदार अंसारी सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्हें जेल भेजा गया
है. मुख्य अभियुक्त दिलदार अंसारी का मामा मोइन अंसारी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर
कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि मोइन अंसारी की गिरफ्तारी होने के बाद केस से जुड़े कई
अहम राज निकल कर बाहर आएंगे.