Jamtara(Rajiv jha) : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस केन्द्र, जामताड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में एस पी डॉ० एहतेशाम वकारिब सहित परिक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र शर्मा, परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र, परिचारी एवं सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजुद थें।
शिविर में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान किया गया। साथ ही उक्त आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 44 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर रक्त देने वाले पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य रक्त दाताओं के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा मौके पर जुस एवं फल की व्यवस्था की गई थी साथ ही सभी रक्तदाताओं को एसपी ने सम्मानित भी किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ये दान सही मायने में जीवनदान देने जैसा है। जिंदगी में हम कई बार समय पर खून नहीं मिलने की समस्या से प्रभावित होते हैं, ऐसे में हम सभी स्वस्थ लोगों का दायित्व बनता है कि समय-समय पर रक्तदान करते रहें ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके। उन्होंने बताया कि विज्ञान यह प्रमाणित कर चुका है कि रक्त दान करने से शरीर और भी ऊर्जावान होता है, ना कि, इसका ह्रास होता है। रक्तदान कई मायने में शरीर को स्वस्थ बनाए रखने का बेहतर उपाय है।
Also read: निशिकांत दुबे के शाही जलसे पर विवाद…जानें क्या है पूरा मामला
Also read: 6 लाख का सरकारी पाइप टपाकर हो रहे थे बॉर्डर पार, मगर…
Also read: कंटेनर से पार कर दी थी नयी बोलेरो, दो धराये