बोकारो: रक्तवीर परिवार एवम चास पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज 22 जुन को चास थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह एवं रेड क्रॉस ब्लड सेंटर के डॉ यू. मोहन्ति ने किया. जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके पर चास एसडीपीओ प्रवीण सिंह ने कहा कि पुलिस लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती है. इसी कड़ी में आज इस शिविर का आयोजन किया.

रक्त संग्रह रेड क्रॉस सोसायटी संस्था के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए. वहीं आज चास थाना परिसर में भी शिविर लगाया गया. इससे पता चलता है कि लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने लगे हैं. रेड क्रॉस के डॉ मोहन्ती ने कहा कि सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए इससे लाभ ही होता है, कोई नुकसान नहीं होता.

वहीं शिविर को सफल बनाने में चास थाना के एस आई मुकेश दयाल सिंह, राजु कुमार मुंडा, शुभम गोप, सुमिता सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, रबिन्द्र कुमार सिंह, शान्ति समिति के कैशर अफ़रोज, संजय सोनी सहित अनंत सिन्हा,रंजन सिंह, विकाश, चन्दन, लोकनाथ, नीरज कुमार सहित अन्य लोग का काफी योगदान रहा.

 

Share.
Exit mobile version