Joharlive Desk
रांची : मंगलवार को डीएसपीएम यूनिवर्सिटी रांची मे झारखंड आंदोलन के महानायक स्व. विनोद बिहारी महतो के 96 वें जयंती के मौके पर सदर बल्ड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का विधिवत उद्धघाटन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ0 एस एन मुंडा जी के कर कमलों द्वारा संपन्न किया गया। शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित हुए समाज सेवी शीतल ओहदार , डीएसपीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह मानवशास्त्र के विभागध्यक्ष ङा. एस एम अब्बास, संस्कृत विभाग अध्यक्ष ङा. दिलोत्तम कुमार, अभय सागर मिंज, वोकेशनल विभाग के राजेन्द्र महतो आदि लोग उपस्थित थे !
मौके पर संस्कृत विभाग के छात्र देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तान के प्रति जागरूक करना तथा अत्यन्त आवश्यक जरूरत मंद मरीजों की की आपूर्ति करना है।
मौके पर मानव शास्त्र विभाग के छात्र ओमप्रकाश महतो ने कहा कि झारखंड में रक्तदान के प्रति जागरूकता का बहुत अभाव है, हमरा प्रयास है इस तरह जागरूक करना है कि जरूरतमंद आदमी को ये मालूम नहीं चलना चाहिए कि रक्त देने वाला कौन है तथा रक्तदान करने वाले को ये मालूम नहीं होना चाहिए कि मेरा बल्ड कहां जा रहा है।
शिविर में 90 छात्रों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से देवेन्द्र नाथ महतो, ओमप्रकाश महतो, प्रजवल रोनक महतो, सुमन, नितिन, निर्मल, दीपक, निर्मल, आशीष, राजेश,अशोक,विराट महतो, संजय महली, अमनदीप मुंडा, द्वारिका दास, संजय महतो, भागवत कुमार, अनूप कुमार, मुकेश कुमार, अनिकेत ओहदार, नीतीश पटेल, पंकज कुमार महथा, अनामिका मिंज, शिखा कूमारी, अमीषा गोयल, दीनबंधु, अंकित, नूतन होरो, दिव्या मिंज, के अलावा अन्य सैकड़ों छात्रों का सफल बनाने में अहम योगदान रहा।