Joharlive Team

रांची। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से रविवार को देश में चल रहे कोरोना संकट काल में भी रक्तदान शिविर आयोजित कर 75 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर अरगोड़ा स्थित बुद्ध विहार के निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मंत्री आलमगीर आलम ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि मानव की सेवा ही असली धर्म है और यह बेमिसाल पहचान संत निरंकारी मिशन ने इस कोरोना काल के संकट के समय में बनायी है। मालूम हो कि कोरोना काल में भी संस्था रक्तदान शिविर लगाकर देश में स्थापित 300 से अधिक शाखाओं में रक्तदान की सेवा दे रहा है। शिविर का आयोजन निरंकारी मिशन रांची, रिम्स और सदर अस्पताल के संयुक्त सहयोग से किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन निरंकारी मिशन बड़े पैमाने पर पूरे विश्व में करता है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सेवादारों के सहयोग से संत निरंकारी मिशन के सिद्धांत मानव एकता को सर्वोपरी रखते हुए संत निरंकारी मिशन रांची के जोनल इंचार्ज अनिल कुमार सूद की अध्यक्षता में इस शिविर का आयोजन किया गया।

Share.
Exit mobile version