पाकुड: पॉलिटेक्निक में 02 अक्टूबर, 2024 को गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, सिविल सर्जन, पाकुड ने इस शिविर का उद्घाटन किया. उद्घाटन भाषण में डॉ. टेकरीवाल ने पाकुड पॉलिटेक्निक की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन अधिक से अधिक स्तर पर किया जाना चाहिए. उन्होंने उपस्थित रक्तदाताओं, चिकित्सकों और मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया. इस शिविर का नेतृत्व कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ऋषिकेश गोस्वामी, प्रशासनिक पदाधिकारी श्री निखिल चंद्र और परीक्षा नियंत्रक श्री अमित रंजन ने किया. शिविर सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक चला, जिसमें करीब 50 छात्रों और कॉलेज के स्टाफ ने भाग लिया। इस दौरान 10 यूनिट रक्तदान किया गया.

कॉलेज के निदेशक श्री अभिजीत कुमार और अन्य सदस्यों ने रक्तदान को एक महान कार्य बताया और भविष्य में इसी तरह के शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि यह व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान से कमजोरी नहीं आती, बल्कि इसे नियमित रूप से करना चाहिए. कॉलेज के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी श्री निखिल चंद्र ने सबसे पहले रक्तदान कर इस शिविर का शुभारंभ किया. अन्य शिक्षकों और छात्रों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया और भविष्य में भी इस कार्य को जारी रखने का संकल्प लिया.

 

Share.
Exit mobile version