Joharlive Team
देवघर। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह के निदेशानुसार जिले में कार्यरत स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली दुकानदार के महिलाओं को सशक्त और प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ई0पाॅस मशीन को सूगमतापूर्वक संचालित करने हेतु प्रखंडवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इसके अलावे विजनटेक प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय पर पणन पदाधिकारी/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर संबंधित प्रखंड अंतर्गत सभी स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली दुकानदार की अघ्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को ई-पोस मशीन का कुशलतापूर्वक संचालन हेतु प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे।
■ प्रखण्डवार एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम निम्नलिखित तिथियों को आयोजित की जा रही है।
- देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत प्रखंड सभागार, देवघर में दिनांक-9.11.2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- मोहनपुर प्रखंड सभागार मोहनपुर में दिनांक-9.11.2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- सारवां प्रखंड सभागार सारवां में दिनांक-10.11.2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- सोनारायठाढ़ी प्रखंड सभागार सोनारायठाढ़ी में दिनांक-11.11.2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- देवघर नगर निगम सूचना भवन में दिनांक-10.11.2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- देवीपुर प्रखंड सभागार सारवां में दिनांक-11.11.2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- मधुपुर प्रखंड सभागार मधुपुर में दिनांक-9.11.2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- मारगोमुंडा प्रखंड सभागार मारगोमुण्डा में दिनांक-10.11.2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- करौं प्रखंड सभागार करौं में दिनांक-11.11.2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- सारठ प्रखंड सभागार सारठ में दिनांक-12.11.2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- पालोजोरी प्रखंड सभागार पालोजोरी में दिनांक-12.11.2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- मधुपुर नगर पर्षद प्रखंड सभागार मधुपुर में दिनांक-13.11.2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।