रांची : दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यो की वजह से ब्लॉक लिया जाएगा. इस वजह से रांची मंडल से चलने वाली तीन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. ये ट्रेनें अलग-अलग दिन पर बदले हुए रूट से अपने गंतव्य की ओर जायेगी. यात्रियों को इससे परेशानी न हो इसे लेकर रूट चार्ट जारी कर दिया गया है.

ये होगा ट्रेनों का रूट

  1. ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापूजा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 15/10/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/10/2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.
  2. ट्रेन संख्या 12835 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 15/10/2023 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 17/10/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.
  3. ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 16/10/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.
Share.
Exit mobile version