गुमला : जिले के सिसई प्रखंड में सामाजिक संगठन मिशन बदलाव की टीम ने पाया कि स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण बच्चे ड्रॉप आउट हो रहे हैं. मिशन बदलाव का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम सिसई के नेताजी सुभाषचंद्र बोस सभागार में आयोजित किया गया था. जिसमें 23 प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर और शिक्षक शामिल हुए.
जनसुनवाई में पाया गया कि नव प्राथमिक विद्यालय चटकपुर में बच्चों के बैठने के लिए दरी तक नहीं है.पहाड़तोली पंडरिया प्राथमिक विद्यालय में सुविधाओं का अभाव है. मध्यान भोजन बनाने के लिए गैस नहीं है. लकड़ी से खाना बनाया जा रहा है.
ज्यूरी टीम के भूषण भगत ने बताया कि सुविधाओं के अभाव के कारण बच्चे ड्रॉप आउट हो रहे हैं. जिसके चलते बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं. उन्होने कहा कि कभी-कभी स्कूलों में शौचालय की कमी बच्चों को स्कूल जाने से रोकती है. बच्चे एक बार स्कूल आते हैं और दुबारा नहीं आते हैं. इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला समन्वयक बलराम जी, जितेश मिंज, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: नाबालिग को हवस का शिकार बनाने वाले पांच दरिंदें चढ़े पुलिस के हत्थे