झारखंड में गिरिडीह के सरिया थाना में मालखाना में सोमवार दोपहर करीब एक बजे विस्फोट होने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं हादसे में थानेदार सोनू चौधरी बाल-बाल बच गए। विस्फोट में थानेदार की केबिन समेत थाना भवन क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाते ही गिरिडीह से डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर सरिया के लिए रवाना हो गए हैं।

विस्फोट के बाद पूरे बाजार के लोग थाना के पास जमा हो गए हैं। पुलिस भीड़ को हटाने में जुटी है। विस्फोट से एक घर की छत गिर गई, कई अन्य घरों में भी दरारें पड़ गई हैं। थाना में रखे विस्फोटक पदार्थों को लाने के लिए जिला से टीम वहां पहुंची है। विस्फोटकों को निकालने के क्रम में ही ब्लास्ट हुआ है।

मृतकों में गिरिडीह से आए बम निरोधक दस्ता के सदस्य अशफाक कुरैशी व सरिया थाना के चिचाकी पंचायत के चौकीदार महेंद्र तुरी शामिल हैं। थाना के मालखाना में रखे जिलेटिन व डायनामाईट को थाना परिसर में ही नष्ट किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

गिरिडीह जिला मुख्यालय से घटनास्थल की दूरी करीब 60 किलोमीटर है। मीडिया को फिलहाल थाना के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। मालखाना से गिनती करने के लिए विस्फोटक बाहर निकाला जा रहा था। बाहरी मजदूरों को भी इस काम में लगाया गया था।

Share.
Exit mobile version