हजारीबाग: हजारीबाग के एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में शुक्रवार को ब्लास्ट हुआ. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 सिरसी स्थित कुमार मेटल वर्क्स एल्युमीनियम फैक्ट्री के बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मजदूर कार्य कर रहे थे इसी बीच बॉयलर फट गया. धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों के शीशे भी टूट गए. इतना ही नहीं घरों का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौके पर पहुंचे डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि एल्युमीनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना मिली थी. इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हुई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि यहां के लोगों का कहना है कि वज्रपात से यह हादसा हुआ. लेकिन यह गलत है. वज्रपात होने से कभी भी पूरा फैक्ट्री बर्बाद नहीं हो जाएगा. परिजनों ने आशंका जताई है कि ब्रायलर में कुछ चले जाने के कारण हादसा हुआ है. इसकी जांच कराई जानी चाहिए.