रांची: शहर का पारा गिरते ही ठंड कंपकंपा रही है. ऐसे में अपर बाजार के महावीर चौक स्थित श्री शिव साईं मंदिर के प्रांगण में इस साल भी बढ़ते ठंड को देखते हुए 101 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. समाजसेवी ज्योति शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पूरे ठंड चलेगा. उन्होंने कहा कि रात में घूमकर भी जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया जाएगा. इस काम में उन्होंने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम एक कंबल जरूरतमंदों को दें. इससे कंपकंपाती ठंड में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहण करें तो कोई भी ठंड में नहीं रहेगा. इस दौरान समाजसेवी ज्योति शर्मा, मोनू कुमार, अमर शर्मा, संजय चौरसिया, संजय गुप्ता, निर्मल व अन्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: प्राथमिक एवं माध्यमिक संवर्ग के शिक्षकों की प्रोन्नति 1993 से है लंबित, अब आंदोलन के मूड में