रांचीः रिम्स में भर्ती म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) की मरीज उषा देवी की रविवार को मौत हो गई. महिला की मौत के परिजन आक्रोशित है. उनका कहना है कि मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गई है. जिससे मरीज की मौत हो गई.
बता दें कि दो दिन पहले गुरुवार को महिला का आपरेशन हुआ था. विभिन्न विभागों के आठ डाक्टरों की टीम ने इस आपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया था.
करीब चार घंटे तक चले इस जटिल आपरेशन में महिला के मुंह का ऊपरी जबड़ा, नाक की हड्डी और बांयी आंख निकालनी पड़ी थी. डाक्टरों ने बताया कि महिला का हिमोग्लोबिन भी काफी कम था. आपरेशन के वक्त हिमोग्लोबिन की मात्रा सिर्फ छह थी, इसके बाद भी हाइ रिस्क में महिला का आपरेशन किया गया था. जिसके बाद मरीज को कार्डियोलॉजी विभाग की आइसीयू में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही था.