रामगढ़: सोमवार को सुभाष चौक में जेएसएससी-सीजीएल की तृतीय पाली की परीक्षा रद्द कर दिए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा, रामगढ़ कैंट मंडल के द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. जिसका नेतृत्व रामगढ़ कैंट मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष तरुण साव ने किया. तरुण साव ने कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. एक तो इन 5 सालों में कोई भी परीक्षा नहीं लिया गया और जब जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा हुई तो पेपर लीक हो गया. आखिर ऐसी चूक कैसे हो गई. उन्होंने कहा कि अभी मुख्यमंत्री खुद ईडी से बचने के लिए यहां-वहां, न जाने कहां भाग रहे हैं. ऐसी निकम्मी और भ्रष्टाचारी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. झारखंड की भोली भाली जनता व भोले भाले छात्रों को ठगने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को एक उम्मीद की किरण दिखाई थी लेकिन वह भी धूमिल हो गया.
ये रहे मौजूद
इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रोफेसर संजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सहदेव ठाकुर, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय जायसवाल, रामगढ़ जिला एससी मोर्चा अध्यक्ष विनोद कुमार, भाजपा रामगढ़ कैंट मंडल महामंत्री ऋषिकेश सिंह, किसान मोर्चा रामगढ़ कैंट मंडल अध्यक्ष सत्यजीत सिंह, भाजयुमो रामगढ़ जिला मंत्री नीतीश कुमार, कार्यालय मंत्री संजय अग्रवाल, सोशल मीडिया सह प्रभारी सुमित अग्रवाल, रामगढ़ कैंट मंडल युवा मोर्चा महामंत्री अमित ठाकुर, सुदीप मिश्रा, मंत्री आकाश गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी शशि शेखर सिंह के अलावा कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: जेएसएससी के विरोध में उतरे कैंडिडेट्स बोले, युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही सरकार