रांची: भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा राजधानी रांची के शहीद चौक से लेकर कचहरी चौक तक बढ़ी हुई बिजली दर के विरोध में विरोध मार्च निकाला गया और सरकार का पुतला दहन किया गया. इस कार्यक्रम में सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई. जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिजली दर मे जो लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है यह जनता पर अतिरिक्त भार डालने का काम किया गया है. साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी सड़क से सदन तक गरीब जनता के आवाज को प्रखरता के साथ उठाने का काम करेगी. महानगर कोषाध्यक्ष ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन अभी वर्तमान राज्य सरकार को आईना दिखाने के लिए किया जा रहा है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आगे चरणबद्ध आंदोलन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक, 40 प्रस्तावों पर लगी मुहर
ये भी पढ़ें: राज्य सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों का किया प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: ADR Report : वित्त वर्ष 2022-23 में भाजपा ने कमाए 2361 करोड़ रुपए, कांग्रेस की आय रही 452 करोड़