हजारीबाग: जिले में बरही के सामाजिक कार्यकर्ता शिवम आनंद ने आत्महत्या कर ली है. शिवम आनंद भाजयुमो हजारीबाग के आईटी सेल के प्रभारी थे. महज 23 वर्ष के उम्र में ही खुदखुशी कर ली. हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. इस दुखद घटना की सूचना के बाद पूरे बरही क्षेत्र के साथ हजारीबाग के युवा वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शिवम एक बेहद सक्रिय, मिलनसार, मृदुभाषी और जनहित व मानवीय मूल्यों की प्रति संवेदनशील युवा थे. कोविड- 19 काल में भी पूरी तनमन्यता से इन्होंने मानवता की सेवा की. भाजयुमो संगठन के प्रति इनकी प्रतिबद्धता सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती थी. हाल ही में जन आशीर्वाद यात्रा में इनकी भूमिका पार्टी के लिए अहम थी. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में भी जुट गई है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आत्महत्या के पीछे का कारण क्या है.