धनबाद: बीते रविवार को झारखंड म्युनिसिपल सर्विस कंबाइंड परीक्षा थी जिसका केंद्र धनबाद के कई सेंटर पर था. वहीं पुटकी के डीएवी अलकुशा में परीक्षा की उत्तर पुस्तिका कम पहुंची थी जिसे लेकर छात्रों ने काफी हो-हंगामा किया था. रूम नंबर 21 के 16 परीक्षार्थी ने परीक्षा का बहिष्कार किया था, जिसकी सूचना पर जिला से एसडीएम, एडीएम, सहित जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से परीक्षा देने की अपील की थी लेकिन छात्र अनियमितता की आशंका से उग्र थे. इसी को लेकर सोमवार को परीक्षा का बहिष्कार करने वाले 16 छात्रों पर पुटकी थाना में मामला दर्ज करवाया गया. इसके खिलाफ मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के धनबाद महानगर अध्यक्ष अमलेश सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. उन्होंने कहा की धनबाद के पुटकी में जेएसएससी की परीक्षा में अनियमितता, ओएमआर शीट में गड़बड़ी से छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया है लेकिन दोषी अभ्यर्थियों को ही बताया जा रहा है. हेमंत सरकार सभी मोर्चे में विफल रही है. इस मौके पर भाजपा के अलावा कई स्थानीय महतो नेताओं समेत अन्य छात्र नेता भी उपस्थित रहें.
सरकार से मांग, परीक्षा को रद्द किया जाए
पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा जेएसएससी के ओएमआर शीट में कमी का छात्रों द्वारा विरोध जायज है. भाजपा छात्रों के समर्थन में खड़ी है. अधिकारियों की मनमानी का विरोध हर स्तर पर किया जायेगा. वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा कि सरकार से मांग करता हूं की परीक्षा को रद्द किया जाए. बता दें की जानकारी के अनुसार छात्रों का विरोध दर्ज करने पर डीएसई द्वारा जीवन खराब कर देने की धमकी दिया गया. वहीं डीएसपी भूतनाथ रजवार ने कहा कि पूरे मामले से जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को अवगत कर दिया गया है, अब इस मामले में जो भी होगा ऊपर के आदेश पर ही होगा.
ये भी पढ़ें:धनबाद के व्यवसाईयों का कल से अनिश्चितकालीन बंद, हो रहें हमले से हैं आक्रोशित