रांची: राजधानी में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस रैली का यह संदेश साफ है कि झारखंड से बीजेपी को भगाना है. ये मैदान रैली के लिए छोटा पड़ गया है. जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को भगाना है. उन्होंने कहा कि भाजपा को भगाओ देश का संविधान बचाओ, भाजपा को भगाओ देश का लोकतंत्र बचाओ, बीजेपी को भगाओ गंगा-जमुनी तहजीब को बचाओ. पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई का मुद्दा देने वाली सरकार है. हम सब मिलकर देश में चल रही तानाशाही को देश से उखाड़कर फेंकने का काम करेंगे. आज दो कुर्सियां खाली है. आज हर व्यक्ति देख रहा है कि आप जनता है मालिक है आपको न्याय दिलाना है, न्याय करना है. झारखंड और दिल्ली में अच्छा काम चल रहा था. लेकिन मोदीजी को ये पचा नहीं. जांच एजेंसी पार्टी के सेल है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के तीन जमाई ईडी, आईटी, सीबीआई. भाई हेमंत सोरेन जी को जेल में डाल दिया. केजरीवाल जी को जेल में डाला गया. संजय जी जेल में रहकर आए हैं. मेरे पिता को भी जेल भेजा गया. हमपर केस मुकदमा किया गया. लेकिन हमारा गठबंधन का कोई नेता बीजेपी की गीदड़ भभकी से नहीं डरने वाले है. देश को जो बदहाल कर दिया उसका बदला लेना है. देश में गरीबी, महंगाई बढ़ा दी. जुमलेबाजी किया. उन्होंने मोदी जी को निशाने पर लिया और कहा कि दो करोड़ नौकरी कहां गई. आप लोगों के खातों में पैसा आया क्या. लेकिन बीजेपी के खातों में पैसा आ गया. मोदीजी झूठ बोलने की फैक्ट्री, डिस्ट्रीब्यूटर और होलसेलर भी है. बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी. ये चार सौ पार का नारा लगा रहे है और फिल्म दिखा रहे है. पहले चरण में ही जनता ने उनकी 400 वाली फिल्म को सुपर फ्लाप बना दिया. जुमले के पहाड़ को जनता ने ढहाने का काम किया. झारखंड, बिहार, यूपी तीनों राज्य मिलकर एक होकर मजबूती से लड़ेंगे तो बीजेपी सत्ता में नहीं आने वाली. बीजेपी ने यहां की जनता और नेता के साथ जो अन्याय किया है उसका बदला लेना है.
ये भी पढ़ें: आप नेता संजय सिंह बोले, जेल से डराने की कोशिश मत करना, तुम्हारी जमानत जब्त कराने के लिए पूरा देश जुट गया