नई दिल्ली: जेपी नड्डा ने सीएम नायब सिंह सैनी और पार्टी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली की मौजूदगी में हरियाणा चुनाव के लिए आज पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा के लिए 20 बड़े वादे किए हैं. इसमें मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर ही हरियाणा की महिलाओं को भी हर महीने वित्तीय मदद देने की भी घोषणा की गई है.
संकल्प पत्र जारी करने का यह कार्यक्रम रोहतक में बीजेपी के मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान और राव इंद्रजीत भी मौजूद रहे. इनके अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता ओम प्रकाश धनकड़, कृष्ण पाल गुर्जर, राम विलास शर्मा, कुलदीप बिश्नोई, सुधा यादव और सतीश पूनिया ने भी शिरकत की.
बता दें कि रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी विपक्ष के निशाने पर रही है. ऐसे में बीजेपी ने संकल्प पत्र में रोजगार को लेकर बड़ा वादा किया है. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य बीमा, अग्निवीरों को नौकरी, छात्रवृत्ति, रेल कॉरिडोर का निर्माण, छात्राओं को स्कूटर समेत कई बड़ी घोषणाएं की हैं.