पटना: बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम में जबरदस्त बदलाव हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद भाजपा ने विधायक दल की बैठक की, जिसमें नीतीश कुमार को समर्थन देने की घोषणा कर दी गई है. नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बता दें कि बीते दिनों भाजपा नीतीश कुमार पर काफी हमलावर रही है. वहीं विधायक दल की बैठक से बाहर निकले विधायकों से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या नीतीश कुमार अब अच्छे हो गए हैं तो एक विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि संगत से गुण आवत है, संगत से गुण जात. इसका मतलब साफ है कि एनडीए में शामिल हो रहे नीतीश कुमार अब बीजेपी के लिए अच्छे गुण वाले नेता हो गए हैं.
बता दें कि भाजपा विधायक दल ने सम्राट चौधरी को नेता व विजय सिन्हा को उप नेता चुन लिया है. इससे यह बात करीब करीब तय है कि सम्राट चौधरी बिहार के अगले उप मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि नीतीश कुमार अपने पुराने साथी सुशील मोदी को उप मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते थे पर बीजेपी ने अपना फैसला सामने रख दिया है. वहीं विधायकों ने नीतीश कुमार को एनडीए का नेता के तौर पर चुन लिया है. शाम तक नई सरकार का गठन हो सकता है.