धनबाद : निरसा प्रखंड मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के निरसा मंडल अध्यक्ष बृहस्पति पासवान एवं बेनागोरिया मंडल अध्यक्ष राजेश बाउरी की अध्यक्षता में छह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास के नाम पर प्रति आवास 25000 रुपये की मांग एवं राज्य सरकार स्थानीय बालु को अवैध रूप से सीमा से बाहर भेज कर बालू के अवैध व्यापार को बढ़ावा दे रही है.
राज्य सरकार केंद्र सरकार की राशि को सरकार खर्च नहीं कर रही है तथा जनहित के कार्य को बंद कर राशि को वापस भेज दिया जा रहा है. राज्य सरकार एक भी नियोजन को समय पर पूरा नहीं कर पा रही है. प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच एवं आदिवासियों की जमीन की अवैध खरीद बिक्री की जांच की जाए. कोयला के अवैध खदानों पर प्रतिबंध लगे ताकि सरकार की संपत्ति का चोरी बंद हो सके तथा राज्य के राजस्व को बचाया जा सके.