रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड भाजपा परिवर्तन यात्रा शुरु करने वाली है. इसे लेकर पार्टी ने बुधवार से सोशल मीडिया पर अभियान शुरु किया है. इसके तहत पार्टी के सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से अपनी तस्वीरों को हटा लिया है. नेताओं ने अपने प्रोफाइल में परिवर्तन यात्रा का लोगो लगाया है. साथ ही नारा लिखा है- ना सहेंगे, न केहेंगे, बदल के रहेंगे.
इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में एक बैनर भी जारी किया है. जिसमें घोषणा पत्र पर सुझाव अभियान शुरु करने की बात लिखा है. साथ ही नारा दिया है- आपका सुझाव लाएगा झारखंड में बदलाव. इसके साथ ही पार्टी ने एक व्हाट्सप्प नंबर भी जारी किया है, जिस पर मैसेज के जरिये कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव दे सकते हैं. एक क्यूआर कोड भी है, जिसे स्कैन करके झारखंड भाजपा का पोर्टल खुलता है. इसमें सुझाव को लेकर एक संदेश दर्ज है.उल्लेखनीय है कि इससे पहले झारखंड भाजपा ने राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में परचा बांटो अभियान चलाया है. परचे में राज्य की हेमंत सरकार पर वादा नहीं निभाने का आरोप लगाया गया है. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं और उससे आम लोगों को हुए फायदे के बारे में बताया गया है.