Joharlive Desk
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल का चुनावी किला फतह करने के लिए राज्य में अपने सधे और मंझे लगभग दो दर्जन नेताओं की टीम को उतारने का फैसला किया है। टीम में उन नेताओं को शामिल किया जाएगा, जिन्हें रणनीतिक और सांगठनिक रूप में महारथ हासिल है। उन नेताओं को खास तौर पर वैसे विधानसभाओं में तैनात किया जाएगा, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 294 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में भाजपा ने 109 सीटें चिन्हित की हैं, जिन पर विजय पताका लहराने में सफल होने के बाद वह सूबे की सत्ता पर काबिज हो सकती है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं तक भाजपा की पहुंच और उनको अपने पाले में लाने की कोशिश को कामयाब करने का जिम्मा इन नेताओं पर होगा।
सूत्रों के अनुसार इस टीम में 22 से 24 नेताओं को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक को तीन से चार विधानसभा क्षेत्रों में सांगठनिक कार्यों को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए लगाया जाएगा। उन पर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पार्टी को ले जाने का दायित्व रहेगा।
पार्टी जिन नेताओं को पश्चिम बंगाल में उतारने जा रही है, उनमें केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ अनुराग ठाकुर का नाम महत्वपूर्ण है। इनके अतिरिक्त विनोद सोनकर, विनोद तावड़े, बसंत पांड्या, आरके सिंह, मंगल पांडेय, राज्यवर्धन सिंह राठौर, विनय सहस्त्रबुद्धे, राधामोहन सिंह, निशिकांत ठाकुर, नीतिन नवीन, रमेश विधूड़ी और आशीष शेलर का नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल अथवा मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।