रांची: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह गुरुवार को रांची में थे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का 4 फेज का मतदान हो चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा बहुमत का आंकड़ा हासिल करेगी. हमलोग 400 की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन को एकतरफा सीटों का लाभ मिल रहा है. जिससे की विपक्षी हताश है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करे.
आलमगीर को तुरंत बर्खास्त करे सरकार
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. वहीं मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी और नौकर के पास करोड़ों रुपए मिले है. यह तो महज छोटा सा नजारा है. न जाने कितने रुपए इनके पास होंगे. साथ ही कहा कि गिरफ्तारी के बाद भी उन्होंने अबतक इस्तीफा नहीं दिया. झारखंड सरकार से उन्होंने अनुरोध किया कि आलमगीर को तुरंत बर्खास्त करे. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच में तेजी लाते हुए सैकड़ों करोड़ों रुपए जो लूटे गए हैं उसे सामने लाया जाए. उन्होंने कहा कि ये आलमगीर ही है जिन्होंने कोविड के समय में जमात को एकजुट कर राज्य के बाहर भेजने का काम किया.
सरकार और मंत्री जेल में बंद
वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड को लैंड माफिया, सैंड माफिया, लीकर माफिया की सरकार चला रही है. सरकार की सह पर ये सभी काम कर रहे हैं. इस वजह से ही सरकार जेल में है. अब मंत्री जेल में है. पहले से दो आईएएस अधिकारी भी जेल की हवा खा रहे है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार लूटने का काम करती है. संथाल परगना में लैंड जिहाद का मामला सामने आया. वहां पर बांग्लादेशी आकर शादी करते और फिर जमीन हड़पने के बाद महिलाओं के टुकड़े कर देते है.
1 दिन की छुट्टी नहीं ली मोदीजी ने
उन्होंने पीएम को लेकर कहा कि 23 वर्षो में 1 रुपए के भी घोटाले का आरोप नहीं लगा. इतने सालों में उन्होंने 1 दिन की छुट्टी नहीं ली. त्योहारों की छुट्टियां वह जवानों के साथ बॉर्डर पर मनाते है. अरुण सिंह ने राहुल गांधी को कहा कि राहुल बाबा चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए है. पीएम नरेंद्र मोदी एक चाय वाले के यहां पैदा हुए है. राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में राम मंदिर बनकर तैयार है. लाखों लोग वहां पूजा के लिए जा रहे है. पीएम खुद इसकी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. लेकिन कांग्रेस, जेएमएम के नेता मंदिर के उद्घाटन में नहीं गए. कांग्रेस सरकार ने सालों तक मंदिर का मामला लटकाए रखा. अब कांग्रेस वाले और इंडी गठबंधन वाले कहते है कि उनकी सरकार आई तो मंदिर को पवित्र करेंगे.
योजनाएं बदल रही देश की तसवीर
उन्होंने कहा कि मोदीजी ने 370 खत्म कर दिया. आज भारत का अभिन्न अंग कश्मीर बन गया है. वहां अन्य राज्यों की तरह ही सारे कानून लागू हो गए. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की सरकार आई तो यूसीसी पूरे देश में लागू करेंगे. वन नेशन वन इलेक्शन को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार में 4 करोड़ मकान बने. इस बार 3 करोड़ मकान और बनाएंगे. पीएम सूर्य घर योजना से हर घर पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इससे लोगों को बिजली फ्री मिलेगी. वहीं अधिक बिजली का उत्पादन होने पर उसे बेच सकेंगे. इससे उनकी कमाई भी होगी. 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन गई. 10 करोड़ महिलाएं एसएचजी के माध्यम से मजबूत हो रही है. भारत विश्व की 5वीं मजबूत अर्थव्यवस्था बनी. अब तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ रहे है. झारखंड की सभी 14 सीटें हम जीतने जा रहे हैं.