नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने रविवार (14 अप्रैल) को राजधानी दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता शामिल हुए.
मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जितनी है : राजनाथ सिंह
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ‘हम जो कहते हैं वो करते हैं. ये बात न सिर्फ बीजेपी के लोग बल्कि भारत की जनता भी मानने लगी है. हम जो कहते हैं वो करते हैं. हम भाजपा का जो संकल्प पत्र रखने जा रहे हैं, वह बहुत गहन शोध और सुझावों पर अमल के बाद तैयार किया गया है. मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी है.’
अगले 5 साल तक पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा करूंगा : नड्डा
वहीं कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ”आज, जब हम संकल्प पत्र लॉन्च कर रहे हैं, तो हम सीखेंगे और चर्चा करेंगे कि हम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले पांच वर्षों तक देश की सेवा कैसे करेंगे. वह पार्टी के सभी आयोजनों और गतिविधियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं. भाजपा का समुचित कामकाज हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है”.
ये भी पढ़ें : मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बढ़ाई गई सुरक्षा