रांची : बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 जुलाई को रांची आएंगे. इस दौरान वह खिजरी विधानसभा में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह और विजय संकल्प सभा में भाग लेंगे. प्रदेश बीजेपी छह जुलाई से विधानसभावार कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह और विजय संकल्प सभा का आयोजन कर रही है. यह कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलेगा. इस बीच, असम के मुख्यमंत्री और चुनाव सह प्रभारी हिमंत विस्वा सरमा 16 जुलाई को रांची पहुंचेंगे. चुनाव सह प्रभारी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
लोकसभा तुनाव में हार की समीक्षा
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों नेता सक्रिय हैं. गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज सिंह चौहान और हिमंत विस्वा शरमा सक्रिय हैं. दोनों लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी किया था. पार्टी के बड़े आदिवासी नेताओं से मिले हिमंत विधानसभा चुनाव को लेकर भी सक्रिय हैं. हाल ही में उन्होंने पार्टी के बड़े आदिवासी नेताओं से मुलाकात कर आदिवासियों की आरक्षित सीटों पर हार का कारण जानने की कोशिश की थी. इस दौरान उन्होंने आरक्षित सीटों पर जीत के लिए प्लान भी बनाए थे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की सभी आदिवासी आरक्षित सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.